सरकारी योजना

PMJJBY, PMSBY और Atal Pension Yojana में बिना बैंक जाए भी हो सकता है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन – offline registration for atal pension yojana pmjjby pmsby

pension yojana pmjjby pmsby

सरकारी योजनाओं को कुशल बनाने के लिए सरकार की ओर से काफी ध्यान दिया जाता है. कम से कम लागत में लोगों को अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय बैंकों की तरफ से ग्राहक सेवा केंद्र को बढ़ावा दिया जा रहा है. ये बैंकों की तरफ से छोटी ब्रांच के जैसे काम करता है. इन्हें छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में शुरू किया गया है. इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कई प्रकार के बैंक से जुड़े काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती.
क्या मिलेगी सुविधाएं ?

आरबीआई द्वारा जिन ग्राहक सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है उनके जरिये सभी सरकारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन, बिलों का भुगतान आदि काम किया जाएगा. ये वन स्टॉप केन्द्रों के जैसे काम करता है. ताकि ग्रामीण इलाकों में जहां बैंक नहीं है या दूर है वहां भी नागरिक बैंकों से जुड़े सभी कामों को आसानी से कर पाए.

क्या-क्या सुविधाएं मिलती है ?

  • सरकारी योजनाओं का पंजीकरण,
  • बैंक खाता खोलने की सुविधा,
  • निकासी एवं जमा करने की सुविधा,
  • सावधि जमा की सुविधा,
  • पासबुक प्रिंट करने की सुविधा,
  • आधार कार्ड और रुपे कार्ड के माध्यम से लेनदेन की सुविधा,
  • अटल पेंशन योजना में पंजीकरण की सुविधा,
  • हैंडहेल्ड डिवाइसके माध्यम से दरवाजे पर बैंकिंग सुविधा,
  • पीएम सुरक्षा बीमा, पीएमजेजेबीवाई और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी अन्य योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है.
  • इसके साथ ही अन्य प्रकार के छोटे लेनदेन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है.

क्यों है जरूरी ?

  • शहरी और ग्रामीण के बीच के बैंकिंग के काम के अंतर को कम करना.
  • इसके माध्यम से रोजगार के भी अवसर पैदा किये जा रहे हैं.
  • इसके जरिये आर्थिक विकास को गति मिल रही है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

सर्व जनतेला सरकारी योजना, नोकरी, नवीन स्टार्टअप माहिती आपल्या मोबाइल वर हवी असेल तर खालील फॉर्म सबमिट करा.​