Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mukti Yojana 2025 – Beneficiary List, Online Application Process & Eligibility at mjpsky.maharashtra.gov.in

Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mukti Yojana List 2025 at mjpsky.maharashtra.gov.in Portal: Mahatma Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana was launched by Maharashtra government on 21 December 2019 to provide loan waiver to the farmers in the state.
Under the original Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mukti Yojana, farmers who have taken loans upto 30 September 2019 were given loan waiver benefits. Their crop loans were waived off in Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana. In this article, we will tell you MJPSKY details including apply online process, documents list and eligibility criteria.
Mahatma Jyotiba Phule Loan Waiver (Karj Mukti) Scheme Latest Update
- The Maharashtra government reaffirmed its commitment to a major farm loan waiver under the Mahatma Phule Shetkari Karjmukti Yojana, with announcements that fresh waivers for eligible farmer will be launched in 2025, focusing on small and marginal farmers affected by crop loss and debt.
- In October 2025, the government has declared a ₹31,628 crore compensation package for flood-affected farmers, adding that loan waiver implementation would be taken up “in due course” as per Chief Minister’s statements. Eligibility lists and direct transfers to verified farmers’ accounts are expected to follow, with updated beneficiary lists being released periodically.
How to Check Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mukti Yojana List 2025
Under Maharashtra Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana List 2025, govt. can waive off crop loans upto Rs. 2 lakh. The benefits of Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana was made available to all small and marginal farmers.
State farmers who perform farming of sugarcane, fruits and sow traditional crops were also covered under the initial release of the scheme. There was no eligibility criteria to avail benefits of Jyotirao Phule Kisan Karj Mafi Yojana in the state, however, that might not be the case this time. The government may set some strict guidelines & eligibility for the loan waiver.
Below information about the scheme might not be relevant today because the scheme is not running as of now, but the state government might launch it soon.

महाराष्ट्र कर्ज माफ़ी प्रक्रिया – Process for Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana
- Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक लाभार्थियों का बैंक के ऋण खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए और विभिन्न कार्यकारी सहकारी समितियों से जुड़ा होना चाहिए।
- आधार कार्ड संख्या और ऋण खाता राशि वाले बैंकों द्वारा तैयार सूचियों को नोटिस बोर्ड के साथ-साथ चावड़ी पर भी प्रकाशित किया जाएगा।
- ये सूचियाँ राज्य के किसान के क्रेडिट खाते को एक विशिष्ट पहचान संख्या देंगी।
- राज्य के किसानों को अपने आधार कार्ड के साथ विशिष्ट पहचान संख्या लेनी होगी और अपने आधार नंबर और ऋण राशि को सत्यापित करने के लिए “आपले सरकार सेवा” केंद्र पर जाना चाहिए।
- यदि सत्यापन के बाद किसानों को ऋण राशि स्वीकृत की जाती है, तो कर्ज ऋण राहत की धनराशि नियमों के अनुसार ऋण खाते में जमा की जाएगी।
- यदि किसानों की कर्ज ली गयी धनराशि और आधार संख्या पर अलग-अलग विचार हैं, तो इसे जिला कलेक्टर की समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति निर्णय लेगी और अंतिम कार्रवाई करेगी।
Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana योजना में इन लोगो को फायदा नहीं होगा
- पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और सांसद
- Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana योजना के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन के साथ) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) को लाभ नहीं दिया जायेगा।
- महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन पर) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)
- राज्य के सहकारी चीनी कारखानों के निदेशक मंडल, कृषि उपज मंडी समितियों, सहकारी दुग्ध संघों, नागरिक सहकारी बैंकों, सहकारी कताई मिलों और अधिकारियों जिनका मासिक वेतन 25000 रूपये से अधिक है।उन्हें इस योजना के तहत फायदा नहीं होगा |
- राज्य के 25 हजार रुपये से अधिक मासिक पेंशन धनराशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे |
- महराष्ट्र के ऐसे व्यक्ति जो कृषि आय के अतिरिक्त आयकर का भुगतान करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा |
Link – Download Mahatma Jyotiba Phule Karj Mafi Yojana Guidelines PDF
Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया था।
- योजना के पहले संस्करण में 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 तक लघु अवधि के फसली ऋण और पुनर्गठित फसली ऋण को माफ किया गया था |
- राज्य सरकार ऋण राहत राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी किसानों के ऋण खाते में ट्रांसफर किया जायेगा |
- किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत, व्यापारियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों, विभिन्न कामकाजी सहकारी समितियों और पुनर्गठित फसल ऋणों से लिए गए फसली ऋणों को माफ कर दिया जाएगा |
- इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा |
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2025 के दस्तावेज़ (पात्रता)
Maharashtra Jyotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana Documents List are as follows:-
- इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को लाभांवित किया जायेगा |
- महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता
- राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जायेगा |
- बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2025 में आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको अपने सभी दस्तावेज़ों आधार कार्ड और बैंक पासबुक को लेकर अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा | वह जाकर आपको सभी प्रक्रिया को पूरा करना होगा | अभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लोन की राशि उसके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी | इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |
MJPSKY List 2025
इस लिस्ट को जिलेवार के हिसाब से जारी किया जायेगा। राज्य के छोटे और सीमांत किसान अपनी जिले को चुनकर MJPSKY जिलेवार लाभार्थी सूची 2025 में अपने नाम की जांच कर सकते है।
जो किसान व लाभार्थी महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट की जांच करना चाहते हैं वह निम्नलिखित जिलों में से अपने जिले के अनुसार लाभार्थी सूची देख सकते हैं परंतु इसके लिए लाभार्थी अथवा किसान को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर संपर्क करना होगा क्योंकि अभी तक महाराष्ट्र सरकार ने कर्ज माफी सूची अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जारी नहीं की है। केवल नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से महात्मा ज्योतिराव फूले कर्ज मुक्ति लिस्ट अथवा सूची को प्राप्त किया जा सकता है।
The Mahatma Jyotiba Phule Shetkari Karj Mafi Yojana Farmer List will be for all the districts of Maharashtra Government.
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2025 कैसे देखे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2025 को देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website https://mjpsky.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।इसके बाद फिर आपको अपने गांव का चयन करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जायेगा ।
- फिर आप Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2025 में अपने नाम की जांच कर सकते है ।
Maharashtra Farm Loan Waiver Scheme Application Forms
Chhatrapati Shivaji Maharaj Shetkari Sanman Yojana (CSMSSY) or the Maharashtra Farm Loan Waiver Scheme provided loan waiver to farmers in the state. The state government was inviting online applications for registration of farmers under the scheme for loan waiver. The online farmer registration/application were invited through the official website of CSMSSY at www.csmssy.in of Maharashtra Government.
The eligible farmers were able to register themselves online at csmssy.in or offline for the Maharashtra Farm Loan Waiver Scheme.
Contact & Helpline Details
Cooperation Marketing and Textiles Department, 358 Annexe, 3rd Floor, Mantralaya, Madam Cama Road, Hutatma Rajguru Chowk, Mumbai – 400032.
Email ID: contact.mjpsky2019@maharashtra.gov.in
Toll-Free Number: ८६५७५९३८०८ / ८६५७५९३८०९ / ८६५७५९३८१०
Source link