सरकारी योजना

अब मिलेगा हर परिवार को पक्का घर, ओड़ीशा सरकार बीजू पक्का घर योजना

Odisha Mukhyamantri Biju Pucca Ghar Yojana 2025 :- दोस्तों आज भी देश में लाखों परिवार ऐसे हैं जो कच्चे घरों में रहते हैं और बहुत से ऐसे भी परिवार हैं जिनके पास रहने के लिए पक्का घर तो होता है लेकिन किसी आपदा के कारण उनका घर टूट जाता है और वह बेघर हो जाते हैं। ऐसे में ओड़ीशा सरकार ने इसी समस्या को देखते हुए वर्ष 2014 में बीजू पक्का घर आवास योजना की शुरुआत की थी। जिसमें कच्चे घर में रहने वाले या फिर किसी आपदा से पीड़ित परिवार को मुफ्त में आवास प्रदान किया जाता है।

तोई अगर आप भी अभी कच्चे घर में ही रहते हैं या आपका भी पक्का घर किसी आपदा के कारण टूट गया है तो आपके लिए आज का हमारा य लेख बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है। अतः आप हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Biju Pucca Ghar Yojana HeadLines

Odisha Biju Pucca Ghar Yojana

बीजू पक्का घर आवास योजना (Biju Pucca Ghar Yojana) की शुरुआत ओड़ीशा सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान की थी तब से राज्य इस योजना का संचालन ओड़ीशा राज्य के ग्रामीण आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस योजना (Biju Pucca Ghar Yojana) को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में लोगों को रहने के लिए पक्के आवास को प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी नागरिकों को आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी जो अभी भी कच्चे मकान में रहते हैं या फिर उनका मकान किसी आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस योजना के तहत पात्र सभी परिवारों को 1,30,000 रुपए यदि उनका मकान आईएपी जिले में आता और यदि उनका मकान गैर-आईएपी जिले में आता है तो 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो उनके आवास निर्माण के स्तर के आधार पर चार चरणों में प्रदान की जाएगी।

ओड़ीशा बीजू पक्का घर आवास योजना की जानकारी

योजना का नाम Odisha Biju Pucca Ghar Yojana (ओड़ीशा बीजू पक्का घर योजना)
शुरू की गई ओड़ीशा सरकार द्वारा
संबन्धित विभाग ग्रामीण आवास विभाग
लाभार्थी ओड़ीशा राज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्य नागरिकों को रहने के लिए पक्का घर प्रदान करना
आवास के लिए दी जाने वाली राशि 1,30,000 (आईएपी जिला) || 1,20,000 (गैर-आईएपी जिला)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट Rural Housing Odisha (rhodisha.gov.in)
Yojana Name Official Website Click Here

Odisha Biju Pukka Ghar Yojana का लाभ

बीजू पक्का घर आवास योजना (Biju Pucca Ghar Yojana) के तहत राज्य के बेघर नागरिकों अथवा जो लोग कच्चे मकान में रहते हैं अथवा जिनका किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण घर पूर्ण रूप ढह गया है उन्हें पक्के आवास की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र गरीब परिवार को अपना पक्का घर बनवाने के लिए अधिकतम 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी जो इस प्रकार हैं –

किश्तें मकान निर्माण कार्य स्तर किश्त राशि (आईएपी जिला) किश्त राशि (गैर-आईएपी जिला)
पहली किस्त कार्य आदेश जारी करने की तिथि पर 20,000 रुपए 20,000 रुपए
दूसरी किस्त प्लिंथ के पूरा होने पर 35,000 रुपए 30,000 रुपए
तीसरी किस्त छत स्तर तक कार्य पूरा होने पर 45,000 रुपए 40,000 रुपए
चौथी किस्त स्वच्छ शौचालय सहित सभी प्रकार से मकान का निर्माण पूरा हो जाने के बाद लाभार्थी मकान में रहने लगता है। 30,000 रुपए 30,000 रुपए

ओड़ीशा बीजू पक्का घर आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक का ओड़ीशा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वर्ग से होना चाहिए।
  • आवेदक का पहले से बना हुआ घर कच्चा होना चाहिए या फिर आवेदक का किसी झोपड़ी में रहता हुआ होना चाहिए।
  • यदि आवेदककर्ता का मकान कहीं और पक्का बना हुआ है और वह कहीं दूसरी जगह इस योजना के तहत आवास की सुविधा प्राप्त करना चाहता है तो वह इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र नहीं होगा।
  • यदि आवेदक का पहले से ही पक्का मकान बना हुआ था उआ फिर उससे किसी भी योजना (Biju Pucca Ghar Yojana) के तहत पक्के आवास को प्राप्त किया था लेकिन अब उसका किसी प्रकृतिक आपदा के कारण उसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वह भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे।

Odisha Biju Pucca Ghar Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (Biju Pucca Ghar Yojana)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • मोबाइल नंबर

Biju Pucca Ghar Awas Yojana Online Apply कैसे करें

राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक अपना आवेदन इस योजना (Biju Pucca Ghar Yojana) के तहत करना चाहते हैं वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • राज्य के नागरिकों को बीजू पक्का घर योजना के तहत अपना आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Biju Pucca Ghar Yojana Official Website
Biju Pucca Ghar Yojana Official Website
  • जिसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करें का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है और अंत में आवेदन फॉर्म के Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद बीजू पक्का घर योजना (Biju Pucca Ghar Yojana) के तहत आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

सर्व जनतेला सरकारी योजना, नोकरी, नवीन स्टार्टअप माहिती आपल्या मोबाइल वर हवी असेल तर खालील फॉर्म सबमिट करा.​